कृष्ण जन्माष्ठमी थी.. फ़ौज में उस दिन मंदिर परेड थी. सब जवान अपने अपने परिवार सहित बहुत श्रद्धा से भजन कीर्तन कर रहे थे.रात ११.३० बजे तक सब ऑफिसर्स भी अपने अपने परिवार सहित मंदिर पहुँच गए..अब चीमटे, मंजीरे व ढोलकी पूरे जोर शोर से बजने लगे.भजन कीर्तन में नया जोश भर गया. १२ बजने में अब कुछ टाइम ही रह गया था..CO साहेब व मेम साहेब पहुंचे नहीं थे. सब लोग इधर उधर देखने लगे..फुसफुसाहट होने लगी.. CO साहेब को इस टाइम तक पहुँच जाना चाहिए था..अब १२ भी बज गए..2IC साहेब के पसीने छूटने लगे. देवकी मैया प्रसव वेदना से छटपटाने लगीं.सबकी नज़र मंदिर के द्वार पे लगी थी..अब CO साहेब आयें तो माता देवकी को इस यातना से छुटकारा मिले..क्यूंकि कृष्णा का जन्म तो उनके आने से पहले हो नहीं सकता, प्रोटोकॉल का सवाल था.. वे पधार कर झूला झुलाएंगे तभी कृष्णा भगवान जन्म लेंगे ना..आखिर ५-७ मिनट के विलम्ब से सीओ साहेब व में साहेब दिखाई दिए..सबने राहत की सांस ली..2IC साहेब ने अपना पसीना पोंछा..आते ही सीओ साहेब ने झूले की रस्सी पकड़ी..माता देवकी की पीड़ा का अंत हुआ..व सब ओर पटाखों की आवाज़ के बीच कृष्णा जी ने जन्म लिया....Poonam Dogra
Wednesday, August 28, 2013
Monday, August 19, 2013
अन्तराल
मैं ठीक समय पर पहुँच गयी थी. तुम तभी तभी ही पहुंचे थे.. café भरा हुआ था. एक कोने की टेबल खाली थी. सो वहीं जा बैठे.. कॉफ़ी का आर्डर दिया.
तुमने पूछा "कैसी हो."
"ठीक"
"बच्चे?"
"वो भी ठीक हैं"..."तुम्हारे ?
"अच्छे हैं"...
उसके बाद एक लम्बी चुप्पी..शब्द चुक गए हों जैसे.धीरे धीरे कॉफ़ी की चुस्कियां भरते रहे.. बीच बीच में नज़रें चुरा कर एक दुसरे को देख लेते. .तुम कितने थके लग रहे थे..ज़िन्दगी से ऊबे.. हताश.. निराश.. मैंने नोट किया जब तुम मिलने पे मुस्कुराये थे,तुम्हारी आँखों के किनारों पे लकीरें उग आई थीं..crows feet., पर मुस्कान वैसी ही थी खिली हुयी.. मुस्कुराते हुए तुम्हारे होंठ फैल कर आँखों को छू जाते थे अब भी.. तुम्हारे चेहरे पर और भी कई छोटी बड़ी लकीरों ने घर कर लिया था.. मेरी नज़रें उन सबकी कहानियां पढ़ रही थीं.. कुछ पूछने की या कहने की ज़रुरत ही कहाँ थी वहाँ..सब कुछ खुली किताब सा बिखरा पड़ा था..उन मोटे चश्मों के बीच से झांकती तुम्हारी आँखों में शहद अब भी लबालब भरा था..
प्याले खाली हो चुके थे. तुम ऊँगली से खाली प्याले को गोल गोल घुमाने लगे. फिर तुमने नज़रें उठा कर देखा..तुम्हारी नज़रें मेरे होंठों पर कुछ पल को ठहर गयीं. वो पल वहीं थम गया. वक़्त कुछ पल ठहर कर फिर आगे बढ़ गया..
तुमने अपनी कलाई पर बंधी घड़ी में टाइम देखा.."चलना चाहिए"
..मैंने खुद को समेटा.. तुमने खुद को.. और बढ़ गए दोनों.. तुम उस ओर, मैं इस और..दोनों अपनी अपनी दुनिया की भीड़ में फिर से गुम जाने के लिए....इस सबके बीच पाप कहाँ था,. कोई समझाएगा मुझे.........Poonam Dogra
तुमने पूछा "कैसी हो."
"ठीक"
"बच्चे?"
"वो भी ठीक हैं"..."तुम्हारे ?
"अच्छे हैं"...
उसके बाद एक लम्बी चुप्पी..शब्द चुक गए हों जैसे.धीरे धीरे कॉफ़ी की चुस्कियां भरते रहे.. बीच बीच में नज़रें चुरा कर एक दुसरे को देख लेते. .तुम कितने थके लग रहे थे..ज़िन्दगी से ऊबे.. हताश.. निराश.. मैंने नोट किया जब तुम मिलने पे मुस्कुराये थे,तुम्हारी आँखों के किनारों पे लकीरें उग आई थीं..crows feet., पर मुस्कान वैसी ही थी खिली हुयी.. मुस्कुराते हुए तुम्हारे होंठ फैल कर आँखों को छू जाते थे अब भी.. तुम्हारे चेहरे पर और भी कई छोटी बड़ी लकीरों ने घर कर लिया था.. मेरी नज़रें उन सबकी कहानियां पढ़ रही थीं.. कुछ पूछने की या कहने की ज़रुरत ही कहाँ थी वहाँ..सब कुछ खुली किताब सा बिखरा पड़ा था..उन मोटे चश्मों के बीच से झांकती तुम्हारी आँखों में शहद अब भी लबालब भरा था..
प्याले खाली हो चुके थे. तुम ऊँगली से खाली प्याले को गोल गोल घुमाने लगे. फिर तुमने नज़रें उठा कर देखा..तुम्हारी नज़रें मेरे होंठों पर कुछ पल को ठहर गयीं. वो पल वहीं थम गया. वक़्त कुछ पल ठहर कर फिर आगे बढ़ गया..
तुमने अपनी कलाई पर बंधी घड़ी में टाइम देखा.."चलना चाहिए"
..मैंने खुद को समेटा.. तुमने खुद को.. और बढ़ गए दोनों.. तुम उस ओर, मैं इस और..दोनों अपनी अपनी दुनिया की भीड़ में फिर से गुम जाने के लिए....इस सबके बीच पाप कहाँ था,. कोई समझाएगा मुझे.........Poonam Dogra
Saturday, August 17, 2013
zara muskura de aye khushi..
A Short Story
उम्र की ढलान.. फुर्सत ही फुर्सत.. उस बार ईद और तीज दोनों ही इकट्ठे पड़े, एक ही दिन.. सोचा चलो बच्चों के लिए खीर बनाकर भेज दी जाए.. सो खीर बना मधु अन्दर बेडरूम में आकर लेट गयी.. BP शायद ज्यादा रहा होगा ..सर कुछ भारी था..करेले काट कर रक्खे थे की बाद में बना लुंगी.. सुधीर बोले ,"तुम आराम करो आज मैं बना दूंगा". करेले उन्हें अपने हाथ के ही अच्छे लगते हैं.. क्यूँ नहीं, जब आधा गैलन तेल में त...ले जायेंगे तो स्वाद तो आयेगा ही.. वो कहते हैं न, 'घी बनाये बैंगना, नाम बहु का होए'.. मधु तो परहेज़ से ही बनाती है न. अब उम्र के इस दौर में परहेज़ न करेंगे तो क्या करेंगे.. डायबिटीज भी तो महामारी सी ४० पार होते ही दबोच लेती है..
मधु आँख बंद किये लेटी थी..रसोई से जो लगातार करछुल की आवाज़ आ रही थी, वह अब शांत थी.. लगता है, सब्जी चढ़ा दी है और अब टीवी देख रहे हैं.. अचानक याद आया 'हाय मैंने खीर बनाकर यूं ही डोंगे में औटा ठंडी करने रक्खी थी, कहीं जनाब उसी पे तो हाथ साफ़ नहीं कर रहे'..खीर और सुधीर का तो बहुत घातक combination है!! उन्हें मीठे के आगे अपनी डायबिटीज कहाँ दिखती है..वह दौड़ कर रसोई की तरफ लपकी.. सच में ही सुधीर के आगे खीर से लबालब प्लेट धरी थी और चम्मच भर मुह में ..चेहरे पर ऐसा सुख का भाव जैसे कोई बच्चा चोरी के अमरुद तोड़ खूब रस ले ले खा रहा हो.. उसे हंसी आ गयी.. भला किस मूंह से टोके उन्हें..चुपचाप कमरे में उलटे पैर लौट आयी..और वहीं से आवाज़ लगाई, "सुनो अपना इंजेक्शन (इन्सुलिन वाला) लगाना मत भूलना...Poonam Dogra
उम्र की ढलान.. फुर्सत ही फुर्सत.. उस बार ईद और तीज दोनों ही इकट्ठे पड़े, एक ही दिन.. सोचा चलो बच्चों के लिए खीर बनाकर भेज दी जाए.. सो खीर बना मधु अन्दर बेडरूम में आकर लेट गयी.. BP शायद ज्यादा रहा होगा ..सर कुछ भारी था..करेले काट कर रक्खे थे की बाद में बना लुंगी.. सुधीर बोले ,"तुम आराम करो आज मैं बना दूंगा". करेले उन्हें अपने हाथ के ही अच्छे लगते हैं.. क्यूँ नहीं, जब आधा गैलन तेल में त...ले जायेंगे तो स्वाद तो आयेगा ही.. वो कहते हैं न, 'घी बनाये बैंगना, नाम बहु का होए'.. मधु तो परहेज़ से ही बनाती है न. अब उम्र के इस दौर में परहेज़ न करेंगे तो क्या करेंगे.. डायबिटीज भी तो महामारी सी ४० पार होते ही दबोच लेती है..
मधु आँख बंद किये लेटी थी..रसोई से जो लगातार करछुल की आवाज़ आ रही थी, वह अब शांत थी.. लगता है, सब्जी चढ़ा दी है और अब टीवी देख रहे हैं.. अचानक याद आया 'हाय मैंने खीर बनाकर यूं ही डोंगे में औटा ठंडी करने रक्खी थी, कहीं जनाब उसी पे तो हाथ साफ़ नहीं कर रहे'..खीर और सुधीर का तो बहुत घातक combination है!! उन्हें मीठे के आगे अपनी डायबिटीज कहाँ दिखती है..वह दौड़ कर रसोई की तरफ लपकी.. सच में ही सुधीर के आगे खीर से लबालब प्लेट धरी थी और चम्मच भर मुह में ..चेहरे पर ऐसा सुख का भाव जैसे कोई बच्चा चोरी के अमरुद तोड़ खूब रस ले ले खा रहा हो.. उसे हंसी आ गयी.. भला किस मूंह से टोके उन्हें..चुपचाप कमरे में उलटे पैर लौट आयी..और वहीं से आवाज़ लगाई, "सुनो अपना इंजेक्शन (इन्सुलिन वाला) लगाना मत भूलना...Poonam Dogra
Saturday, August 3, 2013
Shhh.. its a secret !!
It was winter afternoon.. the chooranwala was standing at the corner of the street.. but I had spent all my pocket money in school that day.. what could i do.. mom was at school where she was the principal.. dad in court .. only granny and Uma Mausi (aunt) was at home.. Asking granny for money to buy something from ‘chooran wala’ was a waste of time and effort.. Asking mausi for chooran ,was the same. .i knew they would say that I would get a sour throat eating that chooran full of tartaric. Though I never liked chooran as it was too sour for my taste, but I loved the (imli ki chutney) tamarind chutney he sold.. ahh ! the chutney was out of this world.. the exact proportion of sweet and sour that I loved.. thinking of it only, made my mouth water..
Mausi was studying for her exams as she was doing her Masters from Dehra Dun.. her long coat was hanging right there behind that door..( you can see those long coats in black and white English movies of the fifties).. it used to be a long coat, wide from the back, almost reaching the calves .. the highlight of the coat was the three folds hanging from the back, what we call umbrella shape.. so the coat was hanging right there with its deep pockets.. I knew it had lots of change..and I needed just a few pennies.. so I slipped my small hands into her deep pockets... oolalaa… there was a handful of change.. happily I grabbed 3 pennies, looked around.. no one was looking.. dashed out of the house with my moolah ..and off to the chooran wala.. He gave me 3 spoonful of that sweet, heavenly tamarind chutney.. I sat on the stairs of my house , dipped my finger in the chutney and started licking it.. what heavenly taste.. slurp..slurp I licked it all.. but my thirst for the chutney hadn’t quenched yet.. I wanted just little bit more.. yes! I can have a little bit more!.. Mausi (aunt) is like maa si (mother like).. I can grab a few more coins from her pocket.. she had plenty.. I’ll tell her later.. and.. that’s just what I did.. I grabbed just 3 pennies more from her pocket again and got the second helping of the chutney.. but.. I never told mausi (or anyone) about it, till date.. maybe I was shy.. or.. God knows what.. This was my little secret that I never shared with anyone.. But let me tell you that, I had no guilt about it THEN and I have no guilt about it NOW.. Why? I don’t know.. maybe because though it might sound like stealing from her pocket, it was not.. the only thing that comes to mind is that probably I was shy in not telling her..or..i don't know.. maybe you all have a better idea..lol!!
Mausi loved us so much.. she was the one who took me and Sanju to the tailor and got all the latest styles of dresses made.. the black and white picture that still sits on the shelf in Dehra Dun, was taken at Goyal Studio on Chakrata Road.. I clearly remember the brown frock with black beads and Sanju’s grey Capri pants(it was called something else those days) ..Mausi made us sit on the big table and showed us how to pose for the picture.. Mummy and papa could not spare extra time for us as they were buzy fighting their own battles in their own respective fields..Times were tough and it was the first few years of their career.. IT IS NEVER EASY FOR PEOPLE WHO LIVE AHEAD OF THEIR TIMES .. being a communist and serving in Arya Samaji School was everyday struggle for her with the management.. but her strong will and perseverance won..but that is another story for some other time.. but my Uma mausi covered up for her with us.. she took great care of us.. we all will always be indebted to her…............Poonam Dogra
Mausi was studying for her exams as she was doing her Masters from Dehra Dun.. her long coat was hanging right there behind that door..( you can see those long coats in black and white English movies of the fifties).. it used to be a long coat, wide from the back, almost reaching the calves .. the highlight of the coat was the three folds hanging from the back, what we call umbrella shape.. so the coat was hanging right there with its deep pockets.. I knew it had lots of change..and I needed just a few pennies.. so I slipped my small hands into her deep pockets... oolalaa… there was a handful of change.. happily I grabbed 3 pennies, looked around.. no one was looking.. dashed out of the house with my moolah ..and off to the chooran wala.. He gave me 3 spoonful of that sweet, heavenly tamarind chutney.. I sat on the stairs of my house , dipped my finger in the chutney and started licking it.. what heavenly taste.. slurp..slurp I licked it all.. but my thirst for the chutney hadn’t quenched yet.. I wanted just little bit more.. yes! I can have a little bit more!.. Mausi (aunt) is like maa si (mother like).. I can grab a few more coins from her pocket.. she had plenty.. I’ll tell her later.. and.. that’s just what I did.. I grabbed just 3 pennies more from her pocket again and got the second helping of the chutney.. but.. I never told mausi (or anyone) about it, till date.. maybe I was shy.. or.. God knows what.. This was my little secret that I never shared with anyone.. But let me tell you that, I had no guilt about it THEN and I have no guilt about it NOW.. Why? I don’t know.. maybe because though it might sound like stealing from her pocket, it was not.. the only thing that comes to mind is that probably I was shy in not telling her..or..i don't know.. maybe you all have a better idea..lol!!
Mausi loved us so much.. she was the one who took me and Sanju to the tailor and got all the latest styles of dresses made.. the black and white picture that still sits on the shelf in Dehra Dun, was taken at Goyal Studio on Chakrata Road.. I clearly remember the brown frock with black beads and Sanju’s grey Capri pants(it was called something else those days) ..Mausi made us sit on the big table and showed us how to pose for the picture.. Mummy and papa could not spare extra time for us as they were buzy fighting their own battles in their own respective fields..Times were tough and it was the first few years of their career.. IT IS NEVER EASY FOR PEOPLE WHO LIVE AHEAD OF THEIR TIMES .. being a communist and serving in Arya Samaji School was everyday struggle for her with the management.. but her strong will and perseverance won..but that is another story for some other time.. but my Uma mausi covered up for her with us.. she took great care of us.. we all will always be indebted to her…............Poonam Dogra
Subscribe to:
Posts (Atom)